main slideअपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

अमेठी में four people की हत्या मामले में कोतवाली प्रभारी व बीट constable suspended?

अमेठी। अमेठी में four people की हत्या मामले में कोतवाली प्रभारी व बीट constable suspended? भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की रात राजपुर गुंगवाछ गांव में पूर्व प्रधान, माता- पिता व भाई की नृशंस हत्या कांड में कोतवाली प्रभारी व बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान सहित सात नामजद समेत कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फघ्लिहाल चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो गई है। आईजी अयोध्या रेंज कवींद्र प्रताप सिंह गांव में कैंप किए है। एसपी दिनेश सिंह को छुट्टी से वापस बुला लिया गया है।

होली के पूर्व एक साथ चार लोगों की हत्या से पूरा जिला सिहर उठा है।

इस हत्याकांड से पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े गए हैं। गुंगवाछ में राम दुलारे व संकठा प्रसाद यादव में अर्से से आबादी का विवाद है। दोनों पटीदार हैं। मंगलवार की दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। रामदुलारे की ओर से लोगों ने बाहरी व्यक्तियों के साथ संकठा पक्ष पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें पूर्व प्रधान अमरेश यादव, पिता संकठा प्रसाद, मां पार्वती उर्फ नन्हका व भाई हनुमान की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल है।

अमेठी में सात नामजद समेत कई पर मुकदमा

धन्नो देवो व राजकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम राकेश मिश्र ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था, लेकिन वे सुलहनामे पर कायम नहीं रहे। आरोपित पक्ष दीवार का निर्माण करा रहा था, जिसको लेकर मृतक पक्ष को आपत्ति थी। वह पक्ष भी निर्माण के लिए सामग्री गिरा रहा था। इसी बीच आरोपितों ने पीडि़त पक्ष पर हमला बोल दिया। वहीं आईजी ने बताया कघ् िजिम्मेदार पुलिस अधघ्किरियों पर कार्रवाई की जा रही है।

Congress General Secretary: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस ने की समीक्षा?

कोतवाली प्रभारी सहित एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। चार लोगों की हत्या के मामले में ग्राम प्रधान आशा तिवारी, राम दुलारे, बृजेश यादव, नितिन तीवारी, रामशंकर तिवारी, छोटू, अखिलेश यादव सहित कई आज्ञात पर हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button