अमिताभ बच्चन फेक मैसेज के शिकार हुए अमिताभ बच्चन
मुंबई. देशभर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है. 2021 का गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को लालबागचा के राजा के पहले दर्शन का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था, लेकिन अमिताभ ने गलती ने पुराने वीडियो को इस साल का वीडियो बताकर शेयर कर दिया था, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर किए हुए केवल एक दिन हुए हैं और इसे अब तक 33 लाख 38 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. अमिताभ वीडियो के साथ लिखा था कि, ‘ॐ गण गणपतये नमः .. गणपति बप्पा मोरया .. पहला दर्शन, लालबागचा राजा’.
मुंबई के सबसे फेमस लालबागचा के राजा की प्रतिमा की स्थापना ‘लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल’ द्वारा की जाती है. इस साल का यह उत्सव 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. भक्ति और श्रद्धा का यह पर्व गणेश चतुर्थी से शुरू होता है और 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी तक देश भर में इसकी धूम रहती है.
लालबागचा राजा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है कि, ‘हमने बप्पा का फर्स्ट लुक जारी नहीं किया है. हम सभी लालबागचा के राजा की पहली झलक को जारी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. गणपति की पहली झलक 10 सितंबर को सुबह 10.30 बजे मंडल के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक और वेबसाइट पर जारी की जाएगी. गणपति बप्पा मोरया!!!’
लालबाग के राजा का दरबार, मुंबई का सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक गणेश मंडल है. यह दरबार मुंबई के लालबाग, परेल इलाके में सजाया जाता है. इसकी स्थापना 1934 में चिंचपोकली के कोलियों ने की थी. लालबाग के राजा को ‘नवसाचा गणपति’(इच्छाओं की पूर्ति करने वाला) माना जाता है. इनका दर्शन करने के लिए भक्तों की 5 किलोमीटर लंबी कतार लगती है. लालबाग की गणेश प्रतिमा का विसर्जन, गिरगांव चौपाटी में दसवें दिन किया जाता है.
लालबाग के राजा का दरबार पहली बार 1934 में लगा था. तभी से राजा के दरबार में भक्तों की आस्था गहरी होती चली गई. अब हर उनके दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ती जाती है. भगवान गणेश के दरबार में नेता, अभिनेता, मंत्री और उद्योगपति सभी माथा टेकने पहुंचते हैं. लालबाग के राजा के दर्शन को बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है.