वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का नया गाना रिलीज;

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने की एक झलक कल बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस गाने का टाइटल है, ‘आया ये झुंड है’। इस गाने में मुंबई की सड़कों पर एक लोगों का एक झुंड हाथ में क्रिकेट बैट और डंडा लेकर एक तरफ जाते हुए नजर आ रहा है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन के इस झुंड में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी शामिल है। लेकिन अमिताभ बच्चन की झलकियां इस गाने में कम ही देखने को मिल रही हैं।
मुंबई लौटे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ !!
प्रोफेसर के रूप में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
झुंड एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम बिजय बरसे है जो एक रिटायर्ड प्रोफेसर होने के साथ-साथ स्लर सॉकर भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर नागराज मंजुले ने किया है, जो इससे पहले सैराट जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। झुंड का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सविता राज ने किया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में मराठी सिनेमा के आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के पीछे चला उनका झुंड
14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर इस गाने को रिलीज किया गया है। गाने में लड़कियों का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है, तो वहीं झुग्गी-झोपड़ियों के युवा अपने हक की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की तरह ही गाने में भी एक स्लम एरिया में अपना जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। निर्देशक ने अपने इस गाने में ही बहुत कुछ बयां किया है। इस गाने का म्यूजिक मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है। गाने के हर बोल एक कहानी को बयां करता है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। 3 मिनट 26 सेकेंड का ये गाना लोगों को एक असल जिंदगी से बखूबी जोड़ता है। इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘शेरो का झुंड आ गया है।