अभिनेता रितेश पांडे ने दिखाई दबंगई, कहा, आज जेल होई काल्ह बेल होई

पटना/मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और गायक ने अपने दंबगई अंदाज में लोगों से कहा कि आज जेल होई काल्ह बेल होई। इसके बाद रितेश ने फिर अपने खास अंदाज में कहा कि हथियार तो सिर्फ शौक खातिर रखीला बाबू, बाकी खौफ खातिर नाम ही काफी बा। दरअसल, यह पूरा मामला रियल नहीं बल्कि रील लाइफ का है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के अफिसियल यूट्यूब चैनल पर बुधवार को रितेश पांडे का नया आज जेल होई काल्ह बेल होई गाना रिलीज किया गया है, जो रिलोज होते ही वायरल हो रहा है। गाने को रिलीज हुए कुछ घंटे में ही यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो सांग का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया था। इस गाने में रितेश पांडे एक दबंग व्यक्ति के लुक में धाकड़ दिख रहे हैं। पोस्टर पर बंदूक, गोली, पुलिस की गाड़ी, हाथों में हथियार लिए कई बदमाश और एक महिला पुलिसकर्मी की झलक दिख रही है। रितेश पांडे ने अश्लीलता से परे भोजपुरी के लोकगीतों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसपर वह पिछले कुछ समय से अमल कर रहे हैं। इस गाने में रितेश पांडे के साथ पल्लवी गिरी का जलवा देखने को मिल रहा है। वे गाने में लेडी सिंघम लग रही हैं जबकि रितेश पांडे का लुक काफी सीरियस है। इस गाने को रितेश पांडे ने खुद गाया है जबकि इसे मंजी मीत ने लिखा है। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। गाने के निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, अरेंजर बादल खान हैं।