प्रयागराज

अभाविप ने डॉ अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को ‘सामाजिक समरसता दिवस’ के रूप में मनाया

प्रयागराज । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को पूरे देश में “सामाजिक समरसता दिवस“ के रुप में मनाता है। इसी उपलक्ष्य में स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं ने शहर पश्चिमी में स्थित नीवा गांव में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए चलाए जा रहे बस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के बीच समरसता दिवस मनाया। अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई से सम्बंधित सभी जरूरत की चीजें वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ता ऐसी पाठशालाओं को संचालित कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर रहे हैं। इस बात को सत्य कर रहे हैं कि ज्ञान एक ऐसा सागर है जिसको जितना बांटोगे उतना ही बढ़ता जाएगा। आज इस भागदौड़ की दुनिया में जहां इंसान अपनों का हाल-चाल नहीं ले पाता, वहां आप लोग गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। आप जैसे कुछ और अध्यापक हों तो हमारे भारतवर्ष में कोई अशिक्षित नहीं रहेगा।
विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा वैष्णवीनंद गिरि महंत ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रांतिकारियों के नाम पर बस्ती की पाठशाला शुरू करके गरीब बच्चों व पढ़ाई करने में असमर्थ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करके समाज निर्माण में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
पूर्व अपर आयुक्त जितेंद्र कुमार व हरिश्याम मानव कल्याण, शिक्षा एवं शोध संस्थान प्रयागराज के सचिव राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ता समाज के निचले तबके तक के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बाबा साहब का भी यही कहना था की समाज का हर वर्ग शिक्षित हो और कार्यकर्ताओं ने आज बाबा साहब की फोटो को घर-घर भेंट स्वरूप देकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।
स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत सह संयोजक अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को परिषद पूरे देश में समरसता दिवस के तौर पर मनाती है। एबीवीपी उनके विचारों पर चलती है बिना किसी भेदभाव के छात्र हितों के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा संघर्ष करती है। पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को समान शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहती है। इस दौरान डॉ हरिप्रकाश यादव, शिवानी निषाद, रितु चौधरी, मिथुन निषाद, अभिजीत पांडेय, नीरज बेलवाल, पंकज कुमार, अमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button