प्रमुख ख़बरें
अब रेलवे स्टाफ के लिए बनाएंगी कपड़े, बिल क्लिंटन की ड्रेस कर चुकी हैं डिजाइन
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे में हो रहे बदलाव के तहत कोच के बाद अब रेलकर्मी भी बदले-बदले नजर आएंगे। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे ने कर्मचारियों का ड्रेस कोड बदलने की तैयारी की है। रेलवे ने ड्रेस डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर रितु बेरी के कॉन्ट्रैक्ट किया है। रितु बेरी ने अपने 26 साल के फैशन डिजाइनिंग करियर में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। रितु बिल क्लिंटन की ड्रेस भी कर चुकी हैं डिजाइन…
– रितु बेरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।
– रितु के क्लाइंट में बिल क्लिंटन के अलावा प्रिंस चार्ल्स, हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन, एंडी मैक्डॉवल, सुपर मॉडल लाइटिटया कास्टा, सोशलाइट लेजरडेयर, लेंजेस स्वारोस्की और स्वारोस्की परिवार, एलिजाबेथ जैगर, जैरी हॉल शामिल हैं।
– रितु माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, कीर्ति शेनन के अलावा कई बालीवुड एक्टर्स के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।
– रितु के क्लाइंट में बिल क्लिंटन के अलावा प्रिंस चार्ल्स, हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन, एंडी मैक्डॉवल, सुपर मॉडल लाइटिटया कास्टा, सोशलाइट लेजरडेयर, लेंजेस स्वारोस्की और स्वारोस्की परिवार, एलिजाबेथ जैगर, जैरी हॉल शामिल हैं।
– रितु माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, कीर्ति शेनन के अलावा कई बालीवुड एक्टर्स के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।
– हाल ही में उन्होंने अपने करियर और फैमिली-फ्रेंड्स से जुड़े एक्सपिरियंसेस पर दो किताबें लिखी थीं।
– बेरी की इन किताबों के नाम ‘The designs of a Restless Mind’ और ‘The Fire of a Restless Mind’ हैं।
पिता थे आर्मी में, पति करते हैं एक्सपोर्टर का काम
– रितु बेरी के पिता बलबीर सिंह सेना में थे और उनके पति बॉबी चड्ढा एक्सपोर्टर का काम करते हैं।
– पिता आर्मी में थे, इसलिए इनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के आर्मी स्कूल में हुई।
– इसके बाद उन्होंने 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया।
– ग्रैजुएशन के बाद रितु ने नेशनल फैशन इंस्टीटय़ूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।
– ग्रैजुएशन के बाद रितु ने नेशनल फैशन इंस्टीटय़ूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।
– कॉलेज के समय से ही रितु अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए ड्रेस डिजाइन करती थीं।
– फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद रितु ने फैसला किया कि उन्हें फैशन के मार्केट में ही अपना करियर बनाना है।
– फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद रितु ने फैसला किया कि उन्हें फैशन के मार्केट में ही अपना करियर बनाना है।
– इसके बाद उन्होंने 1995 में अपने ब्रांड ‘संस्कृति’ की शुरुआत की।
– इसके एक साल बाद ही उन्हें लिबर्टी और रीजेंट स्ट्रीट लंदन के लिए काम करने का ऑफर मिला, जिसे वो लाइफ का सबसे बड़ा मौका बताती हैं।
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
– रितु बेरी को 2010 में फ्रांस के प्रतिष्ठित शीर्ष नागरिक सम्मान शेवेलियर डैन्स ल ऑर्डर डेस आर्ट्स एट डेस लेटर्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
– वर्ष 2011 में रितु बेरी को दिल्ली में कल्पना चावला एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।