main slideउत्तर प्रदेश
अब यूपी में नहीं रहना, कभी भी हो सकता है हमला- आसाराम से परेशान पीड़िता बोली
शाहजहांपुर (यूपी).यहां आसाराम पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अब यूपी में नहीं रहना चाहती है। लगातार जाने से मारने की धमकी मिलने के कारण वह शाहजहांपुर से किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रही है। पीड़िता और उसके पिता का कहना है कि यहां उनकी जान को खतरा है। वे लोग सुरक्षा में लगाए गए एक पुरुष और और एक महिला सिपाही को नाकाफी मानते हैं।आसाराम के गुर्गे करवा सकते हैं हत्या…
– पीड़िता का कहना है कि यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है।
– हम पर कभी भी हमला हो सकता है। सुरक्षा में भी कटौती कर दी गई है।
– आसाराम के गुर्गे पुलिस से सांठगांठ कर हत्या करवा सकते हैं।
– आसाराम के गुर्गे पुलिस से सांठगांठ कर हत्या करवा सकते हैं।
आसाराम को सजा मिलने का बढ़ रहा इंतजार…
– पीड़ित परिवार के मुताबिक, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होने के बावजूद केस खिंचता जा रहा है।
– आसाराम को कब सजा मिलेगी, इसका इंतजार बढ़ता जा रहा है।
– बता दें, पीड़िता के आरोप के बाद से 3 साल से आसाराम जेल में बंद है।
– मामले के मुख्य गवाह शाहजहांपुर के ही कृपाल सिंह की पिछले साल हत्या कर दी गई थी।
– इसका आरोप आसाराम के गुर्गों पर लगा था। इसके अलावा भी कई गवाहों पर हमले हो चुके हैं।
– इसका आरोप आसाराम के गुर्गों पर लगा था। इसके अलावा भी कई गवाहों पर हमले हो चुके हैं।
समझौता करने का बनाया जाता है दबाव
– बीते 3 साल में पीड़िता के पिता के पास कभी लेटर तो कभी फोन से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
– परिवार का कहना है कि जब भी धमकी की बात सामने आती है, पुलिस कुछ दिन के लिए सुरक्षा बढ़ा देती है।
– लेकिन बाद में फिर दो सिपाही ही रह जाते हैं। यही सब वजह है कि अब वे लोग यहां से किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं।
– लेकिन बाद में फिर दो सिपाही ही रह जाते हैं। यही सब वजह है कि अब वे लोग यहां से किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं।
क्या कहना है पुलिस का?
– डीआईजी बरेली आशुतोष कुमार का कहना है कि अगर पीड़िता और उसके पिता को लगता है कि सुरक्षाकर्मी कम हैं तो एसएसपी से मिलकर अपनी बात रखें।
– सुनवाई न होने पर उन्हें बताएं। सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
– सुनवाई न होने पर उन्हें बताएं। सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।