अब मिनटों में मिलेगा लोन रॉयल एनफील्ड लेने वालो को.

नई दिल्ली। अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह बुलेट या किसी स्पोर्ट बाइक से रफ्तार भरें, लेकिन कम बजट के चलते हम अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल नहीं खरीद पाते हैं। अगर फाइनेंस के जरिए हम बाइक खरीदने जाते भी हैं तो ज्यादा ब्याज दर इतनी होती है कि हम निराश होकर वापस चले आते हैं। लेकिन अब बुलेट लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। अब रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को एलएंडटी फाइनेंस ‘वेलकम 2022’ स्कीम के तहत मिनटों में लोन देगी। इसके लिए ग्राहकों को बहुत ज्यादा ब्याज दर भी नहीं देनी होगी। यह स्कीम 4 साल के पुनर्भुगतान पर व्हीकल की कुल लागत के 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करती है। इसकी ब्याज दर 7.99 फीसदी से शुरू होती है।
आकर्षक ब्याज दर.
यह स्कीम बिना किसी हायपोथिकेशन के आती है। जो ग्राहक अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, उन्हें आकर्षक ब्याज दर (7.99%) पर मिनटों में लोन मिल जाएगा। यह स्कीम 4 साल के पुनर्भुगतान पर व्हीकल की कुल लागत के 90 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग की पेशकश करेगी, जो ग्राहकों को एक अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी।
अमेरिका का हाल बेहाल, फिर से कोरोना की मार !!
रॉयल एनफील्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी गोविंदराजन ने कहा कि हमें एलएंडटी फाइनेंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, ताकि हम ऐसे वित्तीय समाधान प्रदान कर सकें जो फ्लेक्सिबल हों और हमारे विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करते हों। यह सहभागिता रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को अधिकतम बचत के साथ एक सुविधाजनक और बाधारहित प्रक्रिया सुनिश्चित करके उत्साही लोगों के लिए अधिक सुलभ बना देगा।
‘वेलकम 2022’ लोन स्कीम की घोषणा.
वैसे तो भारत में कई फाइनेंस कंपनियां हैं, जो टू-व्हीलर फाइनेंस करती हैं, लेकिन अधिकतर कंपनियों की ब्याद दर आसमान छूती है। वहीं, अगर हम बात करें अग्रणी टू-व्हीलर फाइनेंस कंपनी एलएंडटी फाइनेंस की तो उसने सोमवार को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ‘वेलकम 2022’ लोन स्कीम की घोषणा की है।
ज्यादा जानकारी के लिए इस साइट पर करें विजिट.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने निकटतम रॉयल एनफील्ड डीलर या एलएंडटी फाइनेंस शाखा से संपर्क कर सकते हैं या www.ltfs.com पर विजिट कर सकते हैं। एनालिटिक्स आधारित क्रेडिट डिसीजनिंग, डिजिटल ऑन-बोर्डिंग और बेस्ट-इन इंडस्ट्री टर्नअराउंड टाइम (टीएटी) कंपनी के टू-व्हीलर फाइनेंस बिजनेस के प्रमुख अंतर रहे हैं। यह गठजोड़ टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों और कस्बों में ग्राहकों को अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को आसान और परेशानी मुक्त तरीके से प्राप्त करने में मदद करेगा।