अंतराष्ट्रीय

अब बेटा करेगा पैरेंट्स पर केस; जानें क्या है मामला?

बीजिंग: सालों बाद अपने माता-पिता से मिला शख्स अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है. शख्स का कहना है कि पैरेंट्स उसे साथ रखना नहीं चाहते. वहीं, माता-पिता के अनुसार, उनका बेटा अजीबोगरीब डिमांड करता है और खुद अलग होना चाहता है. दरअसल, बचपन में इस शख्स को उसके माता-पिता ने ही बेच दिया था. बड़े होने के बाद वो किसी तरह उन्हें खोजने में कामयाब रहा, लेकिन अब मिलने-बिछड़ने की इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है.
उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र लियू शुएझोउने गुरुवार को बताया कि माता-पिता उसे साथ नहीं रखना चाहते. बचपन में उनसे अलग होने के बाद कुछ वक्त पहले ही वो पुलिस की मदद से वापस उन तक पहुंचा था. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन अब उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया है और इसलिए वो कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है. गौरतलब है कि मिलन की ये कहानी चीन में काफी सुर्खियों में रही थी.

लियू का कहना है कि उसके पैरेंट्स पैसों को लेकर उससे लड़ते-झगड़ते हैं और अपने साथ रखना नहीं चाहते. उसने कहा, ‘मेरे माता-पिता का तलाक हो गया है. दोनों में से कोई मुझे अपने साथ नहीं रखना चाहता और न ही वे मेरे रखने की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने दूसरी बार मुझे अकेला छोड़ दिया है’. वहीं, छात्र के पैरेंट्स का कुछ अलग ही कहना है. उनके मुताबिक, लियू उन पर ऐसी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दबाव बना रहा है, जो उनके बजट से बाहर है.

लड़के के पिता डिंग शुआंगक्वान ने कहा कि लियू के कॉलेज खत्म करने पर वो उसके लिए अलग घर खरीदने पर विचार करेंगे, लेकिन तब तक वो उनके साथ रह सकता है. हालांकि, लियू ने अपने पिता को झूठा करार दिया है. उसने कहा, ‘मेरे पिता और मां दोनों में से कोई भी मुझे अपने घर नहीं आने देता. वे दोबारा मुझसे छुटकारा पाना चाहते हैं. पहले उन्होंने मुझे बेचा और अब जब इतने सालों बाद मैं उन तक पहुंचा हूं तो फिर मुझे छोड़ दिया. अब मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा’.
वैसे, लियू के पैरेंट्स खुद कई मौकों पर दर्शा चुके हैं कि वो अपने बेटे के साथ नहीं रहना चाहते. कुछ वक्त पहले उसकी मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लियू को ब्लॉक कर दिया है, क्योंकि शांति से जीवन गुजारना चाहती हैं. इसी तरह, उसके पिता ने कहा था कि उनकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, लियू उसे गोद लेने वाले परिवार के साथ ज्यादा अच्छे से रह सकता है. लियू को चार साल की उम्र में उसके पैरेंट्स ने एक किसान परिवार को बेच दिया था. एक हादसे में उनकी मौत के बाद लियू ने अपनी असली माता-पिता को खोज निकाला था और अब उन्होंने दोबारा उससे पल्ला झाड़ लिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button