अब बुढ़ापे में धर्मेंद्र जया-शबाना संग रोमांस करते नजर आएंगे

मुंबईः फिल्ममेकर करण जौहर अपनी अगली फिल्म से कास्टिंग तख्तापलट और एक बड़े धमाल के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में एक ऐसी तिकड़ी नजर आने वाली है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. करण जल्दी ही इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें धर्मेंद्र के साथ जया बच्चन और शबाना आजमी की तिकड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में 85 साल के धर्मेंद्र 73 साल की जया बच्चन और 70 साल की शबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. करण जौहर के इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया है.
इस फिल्म के जरिए करण जौहर पांच साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में होंगे. अभिनेता धर्मेंद्र से इस प्रोजेक्ट को लेकर खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, मैं फिल्म कर रहा हूं. मैं करण के साथ काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.’ बता दें कि ये पहली बार होगा जब धर्मेंद्र और शबाना आजमी करण जौहर के साथ काम करने वाले हैं.
वहीं जया बच्चन पहले भी करण जौहर के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, काजोल और करीना कपूर स्टारर ‘कभी खुशी कभी गम’ में अभिनय किया था. फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था. ये रोमांटिक फैमिली ड्रामा 2001 में रिलीज हुई थी.
करण जौहर की यह फिल्म भी एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें ये तीन दिग्गज अभिनेता अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म में इन तीन दिग्गज कलाकारों के बीच लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा. धर्मेंद्र जो कि इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ के रूप में जाने जाते हैं, फिल्म में एक रोमांटिक किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्हें एक ऐसे अवतार में देखा जाएगा, जो उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है.
अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मा 2.0 के तहत कई प्रोजेक्ट्स के ऐलान और धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी लॉन्च करने के बाद जौहर ने डायरेक्शन में वापसी की है. फिल्म निर्माता ने रोमांटिक ड्रामा के साथ पांच साल बाद निर्देशन में लौटने की खबर शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. हालांकि, अभी तक फिल्म के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
क्योंकि आज रणवीर सिंह का बर्थडे है, ऐसे में आज मेकर्स की तरफ से फिल्म की घोषणा की जा सकती है. फिल्म का टाइटल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के निभाए पात्रों के नाम के इर्द-गिर्द होने की संभावना जताई जा रही है. करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नई फिल्म की जानकारी दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए लिखा- ‘यह एक नई यात्रा की शुरुआत है और मेरे घर वापस आने का रास्ता है – एक ही बार में. यह मेरी पसंदीदा जगह पर वापस जाने का समय है. कैमरे के पीछे से कुछ एटर्नल लव स्टोरीज बनाने का समय है. एक बहुत ही खास कहानी, जो वास्तव में प्यार और परिवार की जड़ों में डूबी हुई है.’