main slideअंतराष्ट्रीयखेल

अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच में भगदड़ में कम से कम छह की मौत !!

याओंडे । अफ्रीका के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है जिससे उपमहाद्वीप के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की कैमरून की क्षमता पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है । कैमरून के केंद्रीय क्षेत्र के गर्वनर नासेरी पॉल बिया ने कहा कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है । उन्होंने सोमवार को कहा , हम अभी मरने वालों की कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं हैं ।

यामाहा मोटर इंडिया ने अपडेटेड FZS 25 को देश में लॉन्च किया गया;

यह भगदड़ उस समय मची जब अफ्रीकी कप आफ नेशंस में अंतिम 16 के मैच में मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच देखने के लिये दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की । मेस्सास्सी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 40 लोग चोटिल होकर अस्पताल लाये गए हैं । अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल सभी का इलाज कर पाने में सक्षम नहीं है । भगदड़ के बाद लोग स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर पीठ के बल अचेत पड़े थे । उनके जूते, टोपियां और रंग बिरंगी विग यत्र तत्र बिखरी पड़ी थी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे भी भगदड़ की चपेट में आ गए हैं ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button