उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
अपर जिलाधिकारी को किया सम्मानित
शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार! कोरोना महाभायानक संकट के चलते लगातार रात दिन जनता को स्वास्थ्य एवं बचाव के लिए अपनी ड्यूटी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा कोरोना ग्रस्त होने के बाद उसे मात देने में कामयाब रहे जिस पर आज पवन कोठारी जेलर हरिद्वार ने उन्हें हस्त निर्मित गुलदस्ता भेंट कर उनके साहस व आत्म शक्ति की सराहना की व कहा कि ऐसे जाबाज अधिकारियों की रक्छा स्वयं भगवान करते हैं क्यों कि जनता भगवान का रूप होती है व जनता की सेवा करने वाले अधिकारी ईश्वर के प्रति आस्थावान होते हैं साथ ही ईश्वर अपने भक्त का अहित नहीं होने देते श्री कोठारी ने कोरोना की जंग जीतने वाले अपर जिलाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं!