राज्य

अपनों ने युवती को बेचा!

जयपुर :राजस्थान को एक महिला को बेचने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला को बेचने में उसके पिता और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। महिला को 3 लाख 40 हजार रुपए में एक बूढ़े व्यक्ति को बेच दिया था। यह वाकया उदयपुर जिले के कोटडा इलाके का है। बताया जाता है कि इस खरीद-फरोख्त में एक महिला भी शामिल है।

करीब हफ्ते भर पहले एक युवती ने अपने पिता कर्मा, भाई काला, चाचा मोगा, मशरू, लक्ष्मण और रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसके अलावा मनीषा नाम की एक महिला का नाम भी शिकायत में था। यह महिला ह्यूमन ट्रैफिकर बताई जा रही है। युवती ने शिकायत में अगस्त महीने में खुद को केसा नाम के व्यक्ति के हाथों बेचे जाने की बात कही थी। केसा कुंभलगढ़ के केलवारा में मोर्चा का रहने वाला है।

पनर्वा के एसएचओ नाथूसिंह ने बताया कि जब पीड़िता की शादी जगमल नाम के व्यक्ति से की गई तो वह गर्भवती थी। नाथूसिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने पहले ही जगमल से पैसे ले रखे थे। कुछ दिनों के बाद उसके पिता उसे घर वापस ले आए। इसी बीच मनीषा नाम की महिला ने पीड़िता के पिता से संपर्क किया। इसके बाद सरपंच और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से उसे केसा नाम के बुजुर्ग को बेच दिया गया। अब पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button