main slideuncategrizedअपराधउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
अजगैन रेलवे स्टेशन के निकट प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर दी अपनी जान
आज दिनांक 03/01/2021 को मनीष मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी इस्माइलाबाद थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष व सोनी पुत्री स्वर्गीय रघुवीर लोध निवासी कुंबड़ी खेड़ा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष जो रेलवे स्टेशन अजगैन से सोनिक की तरफ ग्राम गोकुल खेड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु की सूचना उनके परिवारजनों को भेजी जा चुकी है मृतक के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है । हसनगंज कोतवाली के रहने वाले थे म्रतक युगल