अगर भारत एयर स्ट्राइक करता है तो……? इमरान खान

लाहौर:भारत के साथ परमाणु युद्ध पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इमरान ने कहा है कि अगर भारत, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है तो उसका जवाब उसी आक्रामकता से दिया जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, अगर भारत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है तो इसका जवाब उसी अक्रमाक रवैये से दिया जाएगा, जैसा फरवरी 2019 में दिया गया था. इस दौरान इमरान खान ने भारत की सत्तासीन सरकार को फासीवादी बताया. इमरान ने कहा, “जैसा कि वह पहले भी कर चुकी हैं तो मुझे डर है की दो परमाणु शक्तियां आमने-सामने होंगी और इसके परिणाम भयावह होंगे, कोई कट्टर दिमाग़ ही ऐसा सोच सकता है.”
जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने कहा, हमने कश्मीर का मुद्दा यूएसए की सिक्योरिटी काउंसिल से लेकर फोरम ऑफ इस्लामिक कंट्रीज पर उठाया है, लेकिन सभी मुस्लिम देशों के भारत के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध हैं इसलिए हम उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन यह पाकिस्तान का कर्तव्य है और हम कश्मीर के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे.
इस दौरान जब इमरान खान से पाकिस्तान के आर्थिक संकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, पाकिस्तान संसाधानों में अमीर था, लेकिन भुट्टो और शरीफ़ परिवार ने इसका गलत फायदा उठाया. हमारी सरकार पाकिस्तान को समृद्ध देश बनाना चाहती है और हम दो बहुत ज्यादा अमीर परिवारों के खिलाफ लड़ रहे हैं.
इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि दोनों परिवार अपने वंश को स्थापित करने के लिए काम कर रहे थे और देश के सामने खड़ी वर्तमान समस्या के लिए ज़िम्मेदार हैं.हैं।