उत्तर प्रदेशधर्म - अध्यात्म

अंधविश्वास: 41 दिन तक समाधि में रहा युवक, हनुमानजी ने की आकाशवाणी

मुरादाबाद. यहां एक व्यक्ति ने खुद को संत घोषित करते हुए सिद्धि प्राप्त करने के लिए 41 दिन की समाधि का दावा किया है। उसे घर में बने एक मंदिर में रखा गया है। इसकी जानकारी मिलते ही उसके दर्शन के लिए वहां सैकड़ों लोग जुट गए हैं और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। युवक ने बताया कि आकाशवाणी में हनुमानजी ने उसे समाधि लेने के लिए कहा था।
गेंदालाल को मंदिर में रखा गया है
– गेंदालाल मुरादाबाद जनपद के मोहम्मद पुर बस्तौर गांव का रहने वाला है।
– उसके परिवार वालों का दावा है कि उसने 41 दिनों से जमीन के अंदर समाधि ले रखी थी।
– इस दौरान उसने न ही कुछ खाया और न ही पीया।
– सोमवार को उसे समाधि से बाहर निकाला गया।
– उसे कपड़ों में लपेटकर घर में ही बने एक मंदिर में रखा गया है।
– वहां भजन कीर्तन हो रहा है।
बिना ऑक्सीजन के समाधि में रहे
गेंदा लाल के परिजनों का दावा है कि समाधि के अंदर जिस तरह 41 दिन पहले गेंदालाल को बैठाया गया था उसी स्थिति में आज भी वह बैठे हुए मिले। उसे किसी तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की गई थी और ना ही उन्हें खाना पीना दिया गया था। वह अपने साथ एक घड़ा पानी, रामायण, हनुमान चालीसा, एक चादर, एक दरी, 100 ग्राम बादाम और छुआरे लेकर गए थे। वह स्वस्थ हैं और उन्हें इलाज की जरूरत नहीं है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों के मुताबिक, गेंदा लाल शर्मा खुद को हनुमानजी का भक्त बताता है। 41 दिन पहले उसने कहा था. ‘हनुमानजी के द्वारा आकाशवाणी हुई है। उन्होंने कहा है कि 41 दिन तक समाधि लोगे तो सिद्धि प्राप्त होगी।’ इसके बाद उसने समाधि ले ली।
सैकडों लोग जुटे
– गेंदा लाल के समाधि से बाहर आने की जानकारी हुई तो आस-पास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।
– इसके बाद समाधि की खुदाई कर गेंदालाल को बाहर निकाला गया।
– उसे समाधि से बाहर निकाल कर रजाई में लपेटकर उनके घर में बने हनुमान मंदिर में रखा गया है।
– उनके भक्त आशीर्वाद लेने के लिए लाइनों में खड़े हैं।
– उनको चढ़ावा भी जमकर चढ़ाया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button