उत्तराखंड

अंदर सुलगता रहा बैंक

हल्द्वानी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में आग लगने के बाद बैंक सुरक्षा में बरती गईं खामियां अब एक-एक कर बाहर आ रही हैं। ऐसी ही एक खामी फायर अलार्म की सामने आई, जो उस वक्त भी नहीं बजा जब बैंक रह-रह कर सुलग रहा था।
सोमवार शाम करीब साढ़े बजे ताज चौराहा स्थित बैंक की मुख्य शाखा में आग लगी। पड़ताल में सामने आया कि बैंक के बेसमेंट में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। इसके बाद एक बैट्री में धमाका हुआ।
आग ज्यादा फैल नहीं सकी, लेकिन इससे धुआं लगातार निकलता रहा। बेसमेंट में धुआं भरने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर भी धुआं भर गया, लेकिन बैंक में लगा फायर अलार्म नहीं बजा। इस घटना का पता तब लगा, जब लोगों ने बंद बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा। जबकि मामूली आग से भी बैंक का फायर अलार्म बज उठता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button