लखनऊ

सेंट थॉमस मिशन स्कूल में जोनल ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता, अनुकल्प, सृष्टि और दिव्यांशी ने मारी बाजी

लखनऊ -: सेंट थॉमस मिशन स्कूल में आयोजित ए.एस.आई.एस.सी. जोनल स्तरीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और रंगों की अद्भुत छटा बिखेरी। प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 49 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से सामाजिक संदेशों, प्रकृति, संस्कृति और कल्पनाशक्ति का बेहतरीन चित्रण किया।सब जूनियर वर्ग में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर के अनुकल्प सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

मॉडर्न एकेडमी की मैमुना जावेद द्वितीय और वंशिका कश्यप (सेंट थॉमस) व देवांशी त्रिपाठी (गुरुकुल अकादमी) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में सेंट थॉमस मिशन स्कूल की सृष्टि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुशा राशिद (लखनऊ पब्लिक स्कूल) और संसृति (सेठ एमआर जयपुरिया) द्वितीय तथा वैशाली रॉय (गुरुकुल एकेडमी) तृतीय स्थान पर रहीं।सीनियर वर्ग में रिवरसाइड एकेडमी की दिव्यांशी सिंह ने प्रथम, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर की प्रशस्ति सिंह ने द्वितीय और सेंट थॉमस मिशन स्कूल की राशिका जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक प्रख्यात चित्रकार पंकज एवं उनकी सहयोगी टीम ने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का गहन मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। आयोजन के दौरान विद्यालय के निदेशक फादर जेसन जोसफ, प्रधानाचार्या रूपम दुबे सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button