main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

जेलेंस्की ने स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज के नए कमांडर की नियुक्ति की

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने सशस्त्र बलों की एक शाखा, स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज (एसओएफ) के नए कमांडर की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित डिक्री के अनुसार, विक्टर खोरेंको को एसओएफ का कमांडर नियुक्त किया गया है।

यूक्रेन के सांसद ओलेक्सी होन्चारेंको ने फेसबुक पर लिखा कि खोरेंको ने पहले रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के विशेष रिजर्व के कमांडर के रूप में कार्य किया था। खोरेंको ह्रीहोरी हलाहन की जगह लेंगे, जिन्हें जेलेंस्की ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया था।

केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा विपक्ष को बदनाम करवाती है बीजेपी : कांग्रेस

पिछले हफ्ते, जेलेंस्की ने अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा और यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख इवान बाकानोव को बर्खास्त कर दिया, उन्हें अपनी एजेंसियों में बड़ी संख्या में देशद्रोहियों के साथ अपर्याप्त रूप से निपटने के लिए दोषी ठहराया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button