खेल

यूसुफ पठान की पारी पर फिर गया पानी  (यूसुफ पठान)

वर्ल्ड चैंपियनशिप : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 23 रनों से हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की तरफ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2023 में रिटायरमेंट ले चुके डेनियल क्रिश्निचन ने दमदार अर्धशतक लगाया और टीम को 199 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद इंडियां चैंपियंस की टीम यूसुफ पठान  (यूसुफ पठान) की शानदार पारी के बाद भी 176 रनों तक पहुंच पाई और मैच हार गई।
यूसुफ पठान का अर्धशतक गया बेकार
200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब रॉबिन उथप्पा और इरफान पठान बड़ी पारियां नहीं खेल पाए और जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना और युवराज सिंह भी टीम का साथ छोड़ गए। रैना ने 12 रन और युवराज ने 19 रनों का योगदान दिया। इससे इंडिया चैंपियंस की टीम हार की तरफ बढ़ने लगी। लेकिन फिर यूसुफ पठान ने 48 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने अपने अर्धशतक से जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंबाती रायडू ने अंत में 17 गेंदों में 26 रन बनाए। टीम 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।

डेनियल क्रिश्चियन ने खेली 69 रन
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर शॉन मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 रन बनाए। जबकि ऑरोन फिंच सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेनियल क्रिश्चियन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 69 रन बनाए। उनके अलाना बेन कटिंग ने 24 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 199 रन बनाने में सफल रही। एक समय ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम कम स्कोर पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन डेनियल क्रिश्नियन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को संभाल लिया। भारत के लिए धवल कुलकर्णी बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दिए और दो विकेट चटकाए। इसके अलावा अनुरीत सिंह ने 3 ओवर में 37 रन दिए। आरपी सिंह, हरभजन सिंह और अनुरीत सिंह के खाते में एक-एक विकेट गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button