Breaking News
Youtube

Online gaming ला सकता है Youtube

नई दिल्ली 29 जून,।  Google के स्वामित्व वाला Youtube अपने प्लेटफॉर्म पर Online gaming लाने पर काम कर रहा है, जिसे ‘प्लेएबल्स’ कहा जा सकता है। Youtube ऐसे समय में Online gaming पर काम कर रहा है, जब स्ट्रीमिंग जायंट netflix भी गेमिंग की दुनिया में एंट्री कर रहा है।

वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ऑनलाइन गेम ऑफरिंग का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप पर Youtube वेबसाइट या आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस के जरिए यूट्यूब ऐप के माध्यम से गेम खेलने की सुविधा दे सकता है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 5 अक्टूबर से शुरुआत; इस तारीख को होगी भारत-पाक की टक्कर

रिपोर्ट में बताया गया है, गूगल के कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, Youtube Online game खेलने के लिए आंतरिक रूप से प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर रहा है। यह वीडियो होस्टिंग से आगे बढ़कर उन गेम्स की ओर बढऩे की गूगल की महत्वाकांक्षाओं का संकेत देता है जिन्हें यूजर्स के बीच आसानी से खेला और शेयर किया जा सकता है। यूट्यूब पहले से ही गेमर्स के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है। नई गेमिंग ऑफरिंग में स्टैक बाउंस जैसे आर्केड-स्टाइल के गेम शामिल होंगे, जहां प्लेयर्स ईंटों की परतों को तोडऩे के लिए बाउंसिंग बॉल का इस्तेमाल करते हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि Youtube पर गेमिंग पर लंबे समय से फोकस रहा है। प्रवक्ता ने कहा, हम हमेशा नए फीचर्स के साथ प्रयोग करते रहते हैं लेकिन अभी घोषणा करने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है। यूट्यूब पर गेमिंग एक्सपेरिमेंट तब हुआ है जब गूगल ने इस साल की शुरुआत में स्टेडिया नामक अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस बंद कर दी थी, क्योंकि यह यूजर्स के बीच लोकप्रियता हासिल करने में विफल रही थी।