उत्तर प्रदेश

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजनों ने मढे आरोप

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी; किशनपुर थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे टूटाहापुर गांव में युवक की संदिग्ध अवस्था में अचानक तबियत बिगड़ गई l जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है l
 जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुम्हारन डेरा मजरे रायपुर भरसोल गांव निवासी रामकिशोर निषाद का 22 वर्षी पुत्र नरेंद्र कुमार निषाद थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे टूटहापुर गांव रिश्तेदारी में गया था l वहां उसकी संदिग्ध अवस्था में तबियत बिगड़ गई उसकी इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई l शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पहुंचे मृतक के परिजनों में मौसा नानकाई निषाद ने बताया कि मृतक राजस्थान में पहले प्राइवेट नौकरी करता था l इस समय मुंबई में नौकरी कर रहा था l मृतक के चचेरे भाई परमिंदर निषाद की ससुराल थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे टूटाहापुर में है l परमिंदर की साली से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था l मृतक नरेंद्र 11 दिसंबर को अपने भाई की ससुराल गया था l जिसकी कल संदिग्ध अवस्था में तबियत बिगड़ गई l चचेरा भाई परमिंदर उसकी पत्नी ललिता देवी व परमिंदर की सास कुमारिया पत्नी फूल चंद्र उसको लेकर अचेतावस्था में थाना क्षेत्र के धुरियानी चौराहा गए l वहां से फतेहपुर लेकर आए और बताया कि डॉक्टर ने सब जगह जवाब दे दिया है कानपुर लेकर जाना है l बात कर वापस चले गए तो मृतक की मां बबली देवी मौसा नानकाई निषाद और नाना माता बदल निषाद मृतक को कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई l मौसा ने बताया कि इसका प्रेम प्रसंग डेढ़ वर्षो से चचेरे भाई की साली से चल रहा था l इनकी शादी होने वाली थी l दूसरा रिश्ता मिल जाने से लड़की की मां कुमारीया देवी ने इनकार कर दिया था l इससे पूर्व मृतक की प्रेमिका 6 माह जयपुर में मृतक के साथ रह चुकी थी l उसको मृतक नरेंद्र के एक लाख का जेवर बनवाया और डेढ़ लाख नगद दिया था  l मौसी नानकाई निषाद और मौसी के लड़के दयाराम निषाद ने बताया कि मृतक ने करने से पहले रास्ते में बताया कि भाभी ने रास्ते में हमको दो इंजेक्शन लगाए हैं l मृतक के परिजनों ने अभी तक थाने में पुलिस को तहरीर नहीं दी है l पोस्टमार्टम के बाद चचेरे भाई परविंदर निषाद, उसकी पत्नी ललिता देवी, चचेरे भाई की सास कुमारिया देवी, उसका पति फूलचंद निषाद और रज कलिया देवी के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button