उत्तर प्रदेश
युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में करें प्रयोग, सकारात्मक सोच के साथ ईमानदारी से करें प्रयास, जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी- जिलाधिकारी।
मैनपुरी -: मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की 01 दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें, जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ ईमानदारी से प्रयास करें। उन्होने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की है,
बैंकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वतः रोजगार स्थापित करने के अवसर युवाओं को दिए हैं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यक्रम में रू. 10 लाख तक की ऋण की व्यवस्था की गई है, शिक्षित युवा संचालित योजनाओं की जानकारी कर लाभ ले और अपना उद्योग स्थापित कर अन्य युवाओं को रोजगार देने वाले बनें, व्यवसाय प्रारंभ करने से पूर्व मन में संशय न पालें, कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं, तमाम नामचीन उद्योगपतियों ने बहुत कम पूंजी के साथ बिना किसी अनुभव से अपना उद्योग प्रारंभ किया और जीवन में उद्योग के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की।
युवा रोजगार ढूंढने वाले नहीं बल्कि स्वयं का उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाले बनें- अंजनी कुमार।
श्री सिंह ने उपस्थित युवाओं का आव्हान करते हुये कहा कि व्यवसाय में सबसे ज्यादा महत्व ईमानदारी का होता है, अपने दिमाग में हमेशा यह विचार रखें कि सरकार बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करा रही है, इसका सदुपयोग कर अपनी इकॉनोमी ग्रोथ को आगे बढ़ायें, यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो ईमानदारी से अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर अपने विकास के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को रोजगार से जोड़ सकते हैं, जैसे-जैसे आपके रोजगार का विस्तार होगा, वैसे-वैसे आप ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार दे सकेेंगे और धीरे-धीरे आप बड़े व्यवसायी बन सकंेगे।
उन्होने कहा कि इस युग में तकनीकि का विकास हुआ है, पहले हमारे पास रोजगार के अवसर उपलब्ध होते थे, उसमें आज बड़ा परिवर्तन आया है, आज हमारे पास ऐसी मशीने उपलब्ध हैं जो स्वचालित हैं, तकनीकि विकास का एक पहलू इंटरनेट भी है, जो आज कल सभी के हाथों में है, जहां औद्योगिक इकाईयों में पहले हजारों व्यक्ति कार्य करते थे, वहीं अब कुछ ही व्यक्तियों द्वारा कार्य आसानी से हो जाता है, ज्यादा से ज्यादा कार्य आज मशीने कर रही है। उन्होने कहा कि अब कहीं रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं तो कहीं बहुत ज्यादा बढ़ भी रहे हैं, आपको अब रोजगार ढूढ़ने वाला नहीं बल्कि रोजगार उपलब्ध कराने वाले बनना है और यह संभव है। उन्होने कहा कि जिन्होने व्यवसाय में अच्छा किया है, उनसे प्रेरणा लें, उनकी जीवनी, संघर्ष की कहानी को पढ़ेंगें, तो आप जानेंगे की यह भी कभी आपके जैसे ही हुआ करते थे, इन्होने शुरूआत छोटी पूंजी के साथ बिना किसी अनुभव के की लेकिन उनके अंदर कुछ करने का उत्साह हमेशा रहता था, अपने आईडिया, मेहनत पर उन्हें भरोसा था।
उन्होने कहा कि दुनियां चाहे कितनी भी बदले, चाहे कितनी ही टैक्नोलॉजी में परिवर्तन आये लेकिन यह बात हमेशा सत्य रहेगी कि जो व्यक्ति ईमानदारी से मेहनत करता है वह एक दिन अवश्य सफल होता है, दुनियां में ऐसी कोई ताकत नहीं जो ईमानदारी से मेहनत करने वाले व्यक्ति को सफल होने से रोक सके, आप अपने विवेक, बुद्धिमत्ता के साथ अपने व्यवसाय को चुने, अन्य लोगों के अनुभव का लाभ उठाएं, स्वयं की बुद्धि, विवेक पर भरोसा रख आगे बढ़ें, आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। उन्होने उपस्थित बैंकर्स से कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, हर युवा जो कार्य करने में सक्षम है,
ईमानदारी से वह काम करना चाहता है तो उसे बिना किसी सियोरिटी के प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराया जाये, जो व्यक्ति नये व्यवसाय के लिए ऋण लेने आये बैंकर्स उसकी शत-प्रतिशत सहायता करें, ऋण वितरण में किसी भी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न न करें, जितने युवा उद्योग जगत से जुड़कर स्वावलम्बी बनेंगे, बैंकर्स के लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा। उन्होने कहा कि आज कोई युवा रू. 05 लाख का ऋण बैंक से ले रहा है और वह बेहतर ढंग से अपने कार्य में सफलता हासिल कर लेता है तो वह आगे बैंक से रू. 50 लाख का ऋण लेगा, जिसकी वह व्याज भी अदा करने में सक्षम होगा, बैंकर्स को भी उसका लाभ मिलेगा।
समाधान समिति के सदस्य मोहित ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कहा कि उद्यमी बन अपने जीवन में सफलता अर्जित करें, अपने उद्योग की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट किसी एक्सपर्ट से बनवाएं ताकि बैंक स्तर से उसके निरस्त होने की संभावना कम से कम रहे। उन्होने युवाओं से कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी भूमिका उद्योगों की होती है, आप सब उद्योग क्षेत्र से जुड़ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में बताया कि योजनान्तर्गत युवाओं को रोजगार प्रारंभ करने के लिए ब्याज, गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पंजीकरण व आवेदन की ऑनलाइन सुविधा विभाग की वेबसाइट (ीजजचेरूध्ध्उेउम.नच.हवअ.पद) पर उपलब्ध कराई गई है, वेबसाइट पर उद्योग स्थापित करने के लिए परियोजना रिपोर्ट, बिजनेस आइडिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए हैं, 18 से 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं के अलावा जिला अग्रणी प्रबन्धक राम चन्द्र साहा, निदेशक आर.से.टी. सुरेन्द्र यादव, सहायक प्रबन्धक उद्योग अजय परिहार आदि उपस्थित रहे।