अपराध

जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे युवक की नहर में कार गिरने से मौत

लुधियाना: दोस्तों के साथ अपने 23वें जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे गांव लक्खा निवासी दिलप्रीत की नहर में कार गिरने से मौत हो गई। इस हादसे में दो युवकों को लोगों ने बचा लिया जबकि उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। दुर्घटना वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है।

सिद्धारमैया ने सीएम बसवराज बोम्मई पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी,’मैं हिंदू हूं तो मैं हिंदू विरोधी कैसे हो सकता हूं?’

जानकारी के अनुसार दिलप्रीत गांव के ही दोस्तों इकबाल सिंह, मनजिंदर सिंह, सतनाम सिंह और गांव भम्मीपुरा के रहने वाले किंदर सिंह के साथ दो कारों में सवार होकर गांव मल्ला में पार्टी करने के लिए गया था।दिलप्रीत, इकबाल, मनजिंदर और सतनाम एक कार में सवार थे। किंदर सिंह दूसरी कार में सवार था। पार्टी करने के बाद रात वे गांव लौट रहे थे। गांव डल्ला के पास नहर के किनारे से गुजरने वाले कच्चे रास्ते पर आते समय चारों युवकों की कार तेज रफ्तार में होने के कारण नियंत्रण होकर नहर में जा गिरी।

कार के नहर में गिरने से आगे बैठे दिलप्रीत और सतनाम पानी में बह गए। इकबाल ने कार से निकलकर मनजिंदर को भी खींच लिया। इस बीच दूसरी कार में सवार किंदर सिंह ने गांव डल्ला के गुरुद्वारा साहिब में जाकर अनाउंसमेंट करवाई।गांव के लोगों ने इकबाल और मनजिंदर सिंह को तो बचा लिया। शुक्रवार सुबह गांव डांगिया से दोधर से दिलप्रीत का शव मिल गया, लेकिन सतनाम का पता नहीं चल पाया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button