कन्नौज

तीन दिन पहले हुई सड़क दुघर्टना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बिछवां:थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर एक गांव के नजदीक वीते तीन दिन पहले हुई बाइक व टैंपो की टक्कर में बाइक सवार व टैंपो में बैठी एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुला इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने मिनी पी जी आई सैफई रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान वीते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं छात्रा का इलाज चल रहा है।

बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर लगभग 84 लाख रुपए की लागत से होगा कायाकल्प

बताते चलें कि फर्रूखाबाद के कायमगंज के गांव अताईपुर निवासी घनश्याम पुत्र रामसेवक वीते तीन दिन पहले अपनी बहन को बाइक से छोड़ने उसकी ससुराल मैनपुरी गया था। जव वह बहन को छोड़कर बाइक से बापस अपने गांव जा रहा था तभी शाम पांच बजे के लगभग मैनपुरी वीलों मार्ग पर नगला बिहारी जमथरी के नजदीक सामने से आ रहे टैंपो चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होने से टैंपो पर बैठी बी एड की छात्रा ज्योति पुत्री आदेश निवासी अहिरवा जो भोगांव डायट से लौट रही थी व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को सरकारी एम्बुलेंस बुला इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए मिनी पी जी आई सैफई रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घनश्याम उम्र लगभग 45 बर्ष की वीते गुरुवार को मौत हो गई। म्रतक चंडीगढ़ में रहकर अपना खुद का बिजनेस करता था। अभी बीते 15 दिन पहले ही वह गांव आया था। म्रतक के चार बच्चे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button