अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान मौत

बिछवां:थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी एक युवक वीते पांच दिन पहले पड़ोसी गांव से दावत खाकर शाम को घर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज मिनी पी जी आई सैफई में चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित के भाई ने थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते पांच दिन पहले मेरा भाई देवेन्द्र उर्फ पिंटू शाम साढ़े छह बजे के लगभग पड़ोसी गांव इंन्नीखेड़ा से दावत खाकर घर वापस लौट रहा था तभी सिमरई गांव तालाब के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भाई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पी जी आई सैफई रैफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा था । बुधवार को दोपहर के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।
मृतक के एक बालक व एक बेटी है पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है मौत की खबर सुनने के बाद परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।