अपराध
बाइक की टक्कर से युवक हुआ घायल !
किशनी – विनय कुमार पुत्र अवधेस यादव निवासी नगला पल्टू रठेह ने तहरीर दी कि 19 अप्रेल की शाम को वह साइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार मानसिंह पुत्र नेमसिंह निवासी कुडरिया सठिगवां ने उनको टक्कर मार कर घायल कर भाग गया। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।