उत्तराखंडबडी खबरें

गंगा में डूबने से युवक की मौत!

Uttarakhand:ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला-सिंगटाली के पास एक युवक गंगा में डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना मुनि की रेती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक का शव बाहर निकाला।

वॉलीबॉल (Volleyball ) चैलेंज कप का खिताब जीता

एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटना पौड़ी जनपद के अंतर्गत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र की है। रविवार शाम सिंगटाली में चार दोस्त गमरी थाना त्यूनी निवासी निशान सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत, ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी निवासी शुभम नौटियाल पुत्र सुंदरलाल नौटियाल, विकासनगर निवासी अमन सिंह तोमर और आराकोट त्यूनी निवासी यश रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत घूमने के लिए आए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button