अपराध

अज्ञात कारणों से युवक की हुई मृत्यु !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली के अंतर्गत मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के बुदवन चौराहे पर एक युवक की खंडहर में लास मिलने से मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी किया तो मृतक गोकुल कुमार पुत्र रामकिशुन निर्मल निवासी बरक्क्तपुर बुदवन चौराहे पर प्रेस की दुकान रखे हुये था आज वहीं पर किसी के साथ मुर्गा बनाया था और शराब भी पिया था लोगो को शंका है वही पीछे बने एक खंडहर में पेशाब करने गया होगा वही पर लुढ़क गया होगा जिससे उसे लू लग गयी होगी और उसकी मौत गयी। खागा कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैl

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button