अंतराष्ट्रीय

21 साल(21 साल) के कम उम्र के युवाओं को नहीं मिलेगी गन

वॉशिंगटन. अमेरिका में पिछले महीने हुई सामूहिक गोलीबारी के बाद बंदूक हिंसा पर रोक लगाए जाने की हर तरफ मांग की जा रही है. इस बीच सीनेट ने बंदूक कानूनों में बदलाव से जुड़े एक प्रस्ताव की घोषणा की है. नए उपायों के तहत 21 साल (21 साल) से कम उम्र के बंदूक खरीददारों की पृष्ठभूमि की कड़ी से कड़ी जांच की जाएगी और अवैध रूप से बंदूक की खरीद पर नकेल कसा जाएगा. हालांकि, यह ज्यादा सख्त नहीं है, फिर भी इसे सुधार की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मामूली बंदूक प्रतिबंध और स्कूल सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रमों के कदम भी इसमें शामिल होंगे.

बंदूक कानूनों के संशोधन में बॉयफ्रेंड लूपहोल को भी शामिल किया गया है. बॉयफ्रेंड लूपहोल को लेकर नियम बनाने की लंबे समय से मांग चल रही थी. अमेरिका के वर्तमान बंदूक कानूनों के मुताबिक घरेलू हिंसा करने वालों को बंदूक नहीं मिलती है, ताकि आगे और हिंसा न हो सके. अगर उनके पास बंदूक है तो जब्त कर ली जाती है. लेकिन ये नियम सिर्फ उन्हीं पर लागू होता है जो शादीशुदा हैं.

बॉयफ्रेंड लूपहोल होगा खत्म
बॉयफ्रेंड लूपहोल से वे लोग बच जाते थे जो अभी सिर्फ डेट कर रहे हैं. अमेरिकी संस्कृति में कपल्स बिना शादी किए लंबे समय तक एक साथ रहते हैं. एक विवाह की रस्म के अलावा उनके रहन सहन का तरीका एक शादी-शुदा जोड़े की ही तरह होती है. कई बार कपल्स में लड़ाई-झगड़े होते हैं और लड़कियां घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती हैं. बॉयफ्रेंड के द्वारा की गई घरेलू हिंसा और पति के द्वारा की गई घरेलू हिंसा बराबर ही है, लेकिन बंदूक सिर्फ पति की जब्त होती है न कि बॉयफ्रेंड की. नियम में इसी खामी को बॉयफ्रेंड लूपहोल नाम दिया गया है.

रिपब्लिकन पार्टी के 10 सांसदों का मिला समर्थन
इस प्रस्ताव को रिपब्लिकन पार्टी के दस सांसदों का समर्थन मिला, जो काफी मायने रखता है. इसका मतलब यह है कि अब प्रस्ताव को पारित करने और इसे कानून का रूप देने के लिए मतदाताओं की पर्याप्त संख्या है. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन भी अमेरिकी कांग्रेस से हथियारों पर प्रतिबंध लगाने, खरीद से पहले बैकग्राउंड की जांच को और पुख्ता बनाने और प्रभावी बंदूक नियंत्रण उपायों को लागू करने का आग्रह कर चुके हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कई डेमोक्रेट द्वारा लंबे समय से कड़े कदमों की मांग को पूरा करने में यह प्रस्ताव सफल नहीं रहा है. फिर भी, बाइडन ने इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे कई वर्षों से जारी बंदूक हिंसा को रोकने में मदद मिलेगी. बाइडन ने कहा कि इस प्रस्ताव में ‘‘ वह सबकुछ नहीं है जो मुझे लगता है कि आवश्यक है, लेकिन यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदमों को दर्शाता है. यह दशकों में कांग्रेस द्वारा पारित सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून होगा.’’

असॉल्ट राइफल पर भी रोक लगाने की सिफारिश
असॉल्ट राइफल पर भी रोक लगाने की सिफारिश की है, जिसका इस्तेमाल टेक्सास और बफेलो में हुई सामूहिक गोलीबारी में किया गया था. बंदूक पर नियंत्रण लगाने के पहले किए सभी प्रयास अमेरिकी कांग्रेस में पर्याप्त समर्थन पाने में विफल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस दौरान बंदूक पर नियंत्रण लगाने के साथ सीनेट के सदस्यों ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार और स्कूलों की सुरक्षा के प्रयासों में भी बढ़ावा देने की बात कही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button