नशा छुड़ाने के नाम पर हुआ युवक प्रताड़ना का शिकार 1
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी )फतेहपुर – जाफर गंज थाना क्षेत्र के रमदि नवापुर गांव निवासी पिता ने पुत्र को नशे बाजी के चलते न्यू होप नशा मुक्ति केंद्र बांदा के संचालन कर्ता को बुलाकर अपने पुत्र को नशा छुड़ाने हेतु पकड़वा कर बांदा भेजा
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पुत्र परागी लाल गांजा पीने का आदी हो गया था और पिता पुत्र की नशे बाजी को लेकर काफी परेशान था एक दिन मान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी डांडा अमोली की मुलाकात परागी लाल केवट निवासी रमदिनवापुर से 1 माह पूर्व हुई थी और पिता ने उसे अपनी आपबीती सुनाई तो उसने सलाह दी कि मैं नशा मुक्ति केंद्र मैं काम करता हूं जिसका मेन केंद्र प्रयागराज वाराणसी मैं है जिसकी एक शाखा बांदा जनपद के तिंदवारी रोड पर है
वहीं पर अपने बेटे को भर्ती करा दो उसके बहकावे में आकर मैंने ₹10000 की व्यवस्था की ओर उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर के बुलाया था वह 5 लोग मेरे घर आए और मेरे बेटे वीरेंद्र को समझा-बुझाकर गाड़ी में बैठा लिया रास्ते में बेटे ने पूछा कहां ले जा रहे हो तो गाड़ी पर भी मारपीट की और नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर बंद कर दिया और मेरे घर वालों से मेरी बात तक नहीं करवाई जाती थी 24 घंटे में एक बार भोजन देते थे और केंद्र के अंदर खाना बनाने से लेकर साफ सफाई व झाड़ू पोछा करवाते थे काम न कर पाने पर लाठी-डंडों वह लोहे के पाइप से पैरों पर बड़ी ही बेरहमी के साथ मारते थे और स्थिति यह है कि मैं अपने पैरों से चलने फिरने पर असमर्थ हूं