main slide
पुरानी रंजिश मे युवक को पीटा !
भोगंव-: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को आरोपियां ने लाठी डन्डो से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतातंे है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरीसिंह निवासी वीरपाल पुत्र दीनदयाल से गांव के ही मुकुट सिंह पुत्र विश्राम सिंह से रास्ते को लेकर विवाद होने लगा जिसको लेकर मुकुट सिंह एंव धु्रव सिंह पुत्र मंगली सिंह ने वीरपाल एंव रोहन सिंह को लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया