अपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बर्थडे पार्टी में युवक पर हमला

अंबाला । हरियाणा (assault) के अंबाला कैंट में बर्थडे पार्टी में कहासुनी होने पर बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया ,निवासी सरोज ने बताया कि उसके बेटा राजन उर्फ मंगलु उसके दोस्त की बर्थडे पार्टी में था। यहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हमलावरों (assault) के हाथ में छुरियां व बंदूक थी। बदमाशों ने उसके बेटे को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया।
जब उसने इसका विरोध किया तो अनिल उर्फ मोंटू ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर उनके पड़ोसी नितिन व निक्कू मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया तो उसका बेटा अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग गया। थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी, मन्नी, विशाल, निखिल उर्फ सोंटू, अखिल उर्फ मोंटू के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत 148, 149, 285, 323, 336 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।