अपराध
जमीन के विवाद में युवक से मारपीट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा !
किशनी – कन्नौज जनपद के तालग्राम निवासी कमलकांत पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी के मायके हुसैनपुर में उसकी जमीन है बह फसल की पेमाइस कराकर फसल वो रहा था ।इससे नाराज होकर गांव के जितेंद्र, रिंकू,भूरे पुत्रगढ़ राम सिंह ने आकर उसे लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया पुलिस में घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।