अपराध
आपरेशन शिकजा के तहत युवक को किया गिरफ्तार
घिरोर – प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर में आपरेशन सिकंजा के तहत मुखवीर द्वारा सूचना मिली की एक अभियुक्त जो की कही जाने की फिराक में करहल तिराहे पुलिस चौकी के समीप कही जाने की फिराक में खड़ा है जो की बंचित अपराधी है पुलिस ने तत्काल युबक को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना नाम पवन चौधरी पुत्र स्व सौदान सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी कैलाश पूरी थाना बुलंद शहर बताया जो की धारा 420/467/468 471 भादलव 0 में नामजद अभियुक्त है जिसको पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया