45 पौआ देसी शराब सहित युवक गिरफ्तार निजी मुचलके पर थाने से किया रिहा !
बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव भनऊ तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर एक युवक को थाना पुलिस ने 45 पौआ देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया है
टृक को ओवरटेक करते समय बाइक फिसली ,बाइक चालक घायल !
शनिवार की रात्रि थाने में तैनात उप निरीक्षक देवदत्त मय हमराह विपिन कुमार क्षेत्र में गश्त पर थे मुखबिर ने सूचना दी एक संदिग्ध युवक भन ऊ तिराहे पर खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक देवदत्त मुखबिर की बताए स्थान पर पहुचे पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा युवक को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम अंशुल उर्फ अंकल पुत्र श्रीपाल निवासी भनऊ बताया पकड़े गए युवक के पास 45 पौआ देशी शराब बरामद हुई पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई ,पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ युवक को निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया है।