बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे युवक गिरफ्तार

बाड़मेर । बाड़मेर (illicit drug) एसपी के निर्देश में मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही। जिले में आए दिन अवैध मादक (illicit drug) पदार्थ व हथियार के बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कोतवाली एसआई के मुताबिक युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

तलाशी लेने पर युवक राणाराम पुत्र जेठाराम निवासी सरली (थाना सदर) के पास से 6 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। इससे एमडी पाउडर कहां से खरीदकर लाया और किसको सप्लाई करने वाला था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। युवा नशे की लत में लिप्त होते जा रहे है। पुलिस को इसको रोकना चुनौती से कम नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button