अपराध

जनसेवा संचालक से 53 हजार रुपए ट्रांसफर कराकर युवक फरार रिपोर्ट दर्ज !

बिछवां – थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज में जी टी रोड हाइवे पर ब्लाक गेट के सामने सहज जनसेवा केंद्र पर आये युवक ने केंद्र संचालक से हजारों रुपए खाते में डलवा लिये और भाग गया। केंद्र संचालक ने भागे युवक का काफी दूर तक पीछा किया पर वह पकड़ में नहीं आ सका। केंद्र संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव फकैता निवासी सचिन कुमार पुत्र रामरतन सुल्तानगंज ब्लाक गेट के सामने जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। सचिन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीती 3 जून को दिन डेढ़ बजे के लगभग एक युवक स्कूटी से दुकान पर आया और कहा कि मुझे 53000 रुपए एक खाते में डलवाने है और नकद पैसा देने की बात कही। मैंने उसके द्वारा बताये गये खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। तभी वह किसी से मोबाइल से बात करने का बहाना बनाकर दुकान से बाहर चला गया। जब तक मैं दुकान से बाहर आया तब तक वह स्कूटी पर बैठकर मैनपुरी की तरफ भाग गया। जिसका काफी दूर तक पीछा किया पर पकड़ नहीं सका। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button