एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका खाता: शालू श्रीवास्तव

बाराबंकी(आरएनएर्स):साइबर से जुड़े अपराध आए दिन बढ़ते जा रहे हैं एक क्लिक से पूरे खाते की रकम साफ हो जाती है वही फोन पर बताए गए ओटीपी से भी खाते में पड़ी रकम बड़ी आसानी से साइबर ठग निकाल लेते हैं। हमें इन सब चीजों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए कभी भी किसी को ओटीपी ना बताएं और मोबाइल फोन पर आने वाली किसी भी अंजान लिंक को क्लिक न करें।
जालसाज गिरोह के सरगना की 1 करोड़ 44 लाख सम्पत्ति कुर्क
उक्त विचार भारतीय स्टेट बैंक द्धारा संचालित वित्तीय जागरूकता सप्ताह के अंर्तगत शाखा सोमैया नगर द्धारा ग्राम कादिरपुर में लगाये गये एक दिवसीय के दौरान शाखा प्रबंधक शालू श्रीवास्तव ने आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा की किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल देते समय यह ध्यान रखें की कही वह आपके मोबाइल से कोई एसएमएस तो नहीं भेज रहा है। ऐसे में आपके मोबाइल के सारे कॉल व मैसेज व दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर देगा और आपके खाते की रकम ऑटोमेटिक करती चली जाएगी। वहीं मोबाइल पर आने वाली किसी भी लिंक को बिना जाने टच न करें ऐसा करने पर भी आप अपने खाते में जमा रकम खो सकते हैं। सभी ग्राहकों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसकी सालाना प्रीमियम ₹20 है वही जीवन ज्योति बीमा योजना जिसकी सालाना प्रीमियम 436 है जिसमें ग्राहक दुर्घटना वस्त्र हो जाने पर उनके परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है समैया नगर शाखा द्वारा अब तक आधा दर्जन ग्राहकों के परिजनों को बीमा के लाभ दिया जा चुका। इस मौके पर लोन अधिकारी अमन कुशवाहा, ग्राहक सेवा केन्द्र प्रभारी आनन्द वर्मा, पूनम वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व महिलायें मौजूद थी।