अपराध
युवक ने मारा चाकू

महमूदाबाद -: (सीतापुर) -: कोतवाली महमूदाबाद सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र मे एक युवक ने एक बुजुर्ग को अज्ञात कारणों के चलते पेट में चाकू घोप दिया जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया गया जहा चिकित्स्कों द्वारा इलाज जारी है कोतवाली महमूदाबाद के ग्राम हरिहरपुर रामचंद्र 62 पुत्र कंधइ वृहस्पतिवार की सुबह अपने खेत को जा रहा था तभी ग्राम मोहमदपुर कला निवासी गोविंद ने उसके पेट में चाकू घोप कर मौक़े से भाग गया परिजनों द्वारा आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया जहा चिकित्स्कों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया वही परिजनों द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है!