बदमाशों ने मारी गोली, युवक की हालत गंभीर ,पुलिस मौके पर,जाच मे जुटी !
जौनपर -: जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में स्थित हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने बीति रात्रि लखनऊ से लौट रहे युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। बता दे की थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी 24 वर्षीय विकास कुमार यादव पुत्र सभाजीत यादव लखनऊ से रात में शटल ट्रेन से वापस लौटा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद अपनी बाइक से घर जा रहा था।
सूत्रो की माने तो पहले से ही घातक लगाए बदमाशो ने विकास यादव का बाइक से पीछा लग गये, जैसे ही सरोखनपुर एन एच हाईवे के पास पहुंचा था कि बदमाशों ने पीछा कर ताबडतोड कई फायर झोंक दिया जिनमे दो गोली तो बाइक के पिछले हिस्से में लगी लेकिन एक गोली विकास के बाएं पैर में लगी। गोली लगते ही वह घबराकर अपनी बाइक लेकर खाई में गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे और परिजनों और पुलिस को तत्काल सूचना दिया ।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मे हडकंप मच गयी,इलाकाई पुलिस के अलावा कई थानो की फोर्स भी कुछ ही देर मे मौके पर पहुंच गयी और आलाकमान आफिसरो के दिशा-निर्देश पर.अग्रेतर कार्यवाही मे जुट.गयी है।