युवक को गोली मारकर किया घायल !

मैनपुरी – (औंछा ) थाना क्षेत्र के गांव बुढर्रा निवासी अंकुल कुमार(30)पुत्र शिशवेंद्र सिंह गुरुवार रात करीब 9 बजे गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थिति खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। क्षेत्र के गांव बुढर्रा निवासी कर्मवीर ने थाना औंछा में तहरीर देकर बताया कि उनका भाई अंकुल कुमार गुरुवार रात खेत में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था तभी गांव के सुरजीत सिंह ने अपने साले नरेंद्र सिंह,आलोक कुमार उर्फ सोनू निवासी गरगई थाना दन्नाहार के साथ वहां पहुंच गया और लाठी डंडों से अंकुल कुमार की पिटाई कर दी साथ ही नरेंद्र सिंह ने तमंचा निकाल कर अंकुल के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेत की रखवाली कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए।किसानों को आता देख उक्त आरोपित मौके से भाग गए।
सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह मौके पर पहुंच गए और घायल को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत में सुधार न होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है,जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।