main slideअपराध
खेतों में लगे विद्युत करंट से युवक गंभीर रूप से घायल सैफई किया रेफर !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव लाहौरी में गुरुवार को सुबह शौच क्रिया के लिए खेतों पर गए एक गांव निवासी युवक को खेतों में जानवरों को रखाने के लिए लगाए सुरक्षा विहीन तारों में भयंकर तरीके से करंट लग गया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल फिर वहां से सैफई रेफर कर दिया है। गांव लाहौरी पुर निवासी सत्यभान उम्र 35 वर्ष पुत्र श्री राम गुरुवार को सुबह खेतों की तरफ गया था जहां गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र राजाराम के खेत में मानक विहीन विद्युत तारों में करंट प्रभाव हो रहा था जिसमें में उलझ गया और वहीं गिर गया गंभीर रूप से घायल हो गया सत्यभान को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।