बडी खबरें

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,बिंदकी फतेहपुर:बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहांनपुर निवासी नितेंद्र पासवान(25) राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव में अपने मां भैया लाल के यहां रहता था और पास में विमला देवी इंटर कॉलेज में केयरटेकर का काम करता था l नितेंद्र का गांव की रिश्तेदार की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था lबताया जा रहा है कि रविवार को युवक अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने गया था l तभी घर वालों ने ऐसा करते हुए उन दोनों को देख लिया था,जानकारी के मुताबिक लड़की पक्ष के लोग नितेंद्र के मामा के घर गए और उनको धमकी भी दी थी l

फतेहपुर में एक ही रात में दो हत्याओं से पहले जनपद

बताया जा रहा है कि शाम को जब नितेंद्र विद्यालय से वापस घर आ रहा था तभी लड़की के पिता और भाई ने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को गांव के किनारे फेंक दिया था l ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी सहित लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया गया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button