बडी खबरें
दो बाइकों की आमने सामने भिंडत दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा युवक गम्भीर घायल
मैनपुरीऔंछा,थानाक्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर नहर पुल के पास औंछा से फिरोजाबाद जा रहे शिवम पुत्र मुन्नालाल हाल निवासी जसराना रोड़ औंछा वाइक u p 83 a m 5570 में जसराना की तरफ़ से तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी जो शराब के नशे में भी था |जबकि शिवम ने अपनी बाइक को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन शिवम को जोरदार टक्कर लगी जिनकी सूचना ग्रामीणों ने फोन से परिजनों को दी परिजन तुरंत पहुंच कर प्राइवेट गाडी से फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले गए|
ट्रैक्टर बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल