बडी खबरें

मृतक अवस्था में नाले में मिला युवक

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर: राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शराब के ठेके के समीप लगभग 30 वर्षी युवक को स्थानियों ने नाली में पड़ा देखा तो पुलिस को जानकारी दिया l पुलिस ने युवक को नाले से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया l जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया l
पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक रात को शराब पीने ठेके पर आया होगा l नशा ज्यादा होने के चलते हुए नाली पर गिर गया l लोगों ने रात को नहीं देखा जब सुबह देखा तो बहुत देर हो चुकी थी l नाले में गिरने से उसका दम घुट गया जिससे उसकी मौत हो गई l वैसे स्थानीय पुलिस से मृतक के शिनाख्त के साथ अपने स्तर से घटना की जांच पड़ताल कर रही है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button