समस्तीपुर । मामला (Death) ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद गांव का है। भाभी के प्यार में पड़े एक युवक की हत्या (Death) कर दी गई। इसके पहले ही गुरुवार की रात युवक की हत्या कर दी गई। युवक के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेम प्रसंग को लेकर शुक्रवार को पंचायत होनी थी। इस बीच लड़की और उसके घरवालों ने बीते रात में दीपक की बुरी तरह पिटाई कर दी।
बुरी तरह जख्मी होने के बाद देर रात उसकी मौत हो गयी। घटना पास में ही रहीमाबाद निवासी फुफेरा भाई लक्की अपनी पत्नी प्रियंका देवी (35) और बच्चों के साथ रहता था। इसी दौरान दीपक कुमार और भाभी प्रियंका में अफेयर शुरू हो गया। प्रेम इतना परवान चढ़ा कि दीपक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और कहीं दूसरी जगह रहने लगा। घटना की जानकारी घरवालों को मिली तो बंगरा पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं अन्य आरोपी फरार हैं।