सड़क किनारे फोटो लेते समय की युवक की मौत!

Uttarakhand:मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कपलानी के पास एक युवक सड़क किनारे फोटो लेते समय अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को खाई से निकाला।रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के रहने वाले शुभम रावत ;25द्ध अपने दोस्त राजेंद्र राणा के साथ देहरादून से मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट घूमने का प्लान बनाकर निकला था।
गंगा में डूबने से युवक की मौत!
लेकिन, मसूरी पहुंचने पर प्लान बदलकर वह धनोल्टी के लिए निकल गए। राजेंद्र राणा ने बताया कि धनोल्टी मार्ग कपलानी के निकट पहुंचे तो शुभम ने बाइक रोकने और फोटो लेने के लिए कहा।पहले शुभम ने राजेंद्र की फोटो खींची और फिर राजेंद्र उसकी फोटो खींच रहा था। बताया कि शुभम फोटो के लिए बाइक का स्टैंड लगा रहा थाए इसी दौरान वह बाइक के साथ फिसलकर खाई में जा गिरा।