युवक ने खाया जहर तड़प-तड़प कर हुई मौत
बिंदकी फतेहपुर:जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी अमित सोनी पुत्र शिवदास सोनी ने सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे मौत हो गई आपको बता दें कि मृतक अमित सोनी मैकेनिक का काम करता था, परजनों ने बताया कि 8 महीना पहले अपनी ससुराल तिंदवारी जिला बांदा में मैकेनिक की दुकान खोल रखा है, पति-पत्नी का विवाद हमेशा शराब पीने के मामले में होता रहता था, जिस कारण पत्नी ने तीन बच्चों सहित अपने मायके ले जाकर के वहीं पर दुकान खोलने की बात बताया है, शराब का लाती पति से आए दिन शराब पीने के कहां सुनी होती थी,किसी बात पर मृतक अमित सोनी सोमवार की शाम को बिना बताए ससुराल तिंदवारी से अपने गांव महना आ गया, बंधवा में नया घर बनवाया था, इस घर में रात को जाकर शराब के साथ सल्फास का पाउडर डालकर पी गया और तड़प तड़प कर मौत हो गई जब सुबह पड़ोसियों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दिया खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया,ललौली थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है।