‘आप अभिषेक नहीं हो…’, Abhishek Bachchan की फिल्म देख पिता अमिताभ बच्चन बने ढाल !
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म आई वांट टू टॉक थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी को दिखाती है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मूवी देखने के बाद अपने बेटे की जमकर तारीफ की है।
- अमिताभ बच्चन को कैसी लगी अभिषेक की फिल्म?
- फिल्म देख बेटे के लिए लिख डाली खास बात
- हरिवंश राय बच्चन की लाइन से दिया लोगों को जवाब
अभिषेक बच्चन के किरदार पर बोले अभिनेता
बिग बी ने अपने फिल्म को लेकर ब्लॉग में लिखा, कुछ फिल्में आपको एंटरटेन करती हैं और कुछ फिल्में आपको फिल्म का हिस्सा बनाती हैं। आई वांट टू टॉक उन्हीं फिल्मों से एक है जो उसका हिस्सा बनाती है। ये आपको थिएटर में आपकी सीट से धीरे से उठाती है और उतनी ही धीरे से आपको फिल्म की स्क्रीन के अंदर छोड़ती है। अभिनेता ने लिखा कि ये मूवी आपको इससे दूर भागने देने का एक भी मौका नहीं देती। इसके आगे उन्होंने अभिषेक बच्चन के लिए कहा, आप सिर्फ अभिषेक नहीं हो…. आप अर्जुन सेन हो फिल्म के।
बिग बी ने अपने पिता को किया याद
आगे ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने कहा, कहने दो उन्हें जो वे कहते हैं.. पर मैं अपने पूज्य बाबूजी की बात कहूंगा: अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे जिसकी जितनी जरूरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे !! वे जो कहते हैं उन्हें कहने दें .. लेकिन मैं यही कहता हूं।
आपका लालच बुरा भी हो सकता है, लेकिन अच्छा सोचना या बुरा सोचना आपकी ‘ज़रूरत’ थी.. और यही मेरी पहचान थी.. मैं जो था वैसा नहीं था..या सोचो या मुझे अच्छा समझो.. इतना तो तुम मुझे समझ सकते हो।’